चंडीगढ़ में वायुसेना के वीरो ने एयर शो कर एयरफोर्स का पराक्रम दिखाया

(प्रदीप कुमार): भारतीय वायुसेना आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है।इस मौके पर चंडीगढ़ में वायुसेना के जवानों ने शानदार परेड की,साथ ही वायु सैनिकों के लिए नई यूनिफॉर्म भी लॉन्च की गयी।

IAF की नई यूनिफॉर्म के रंग और शेड्स थोड़े अलग हैं, जो वायु सेना के काम करने के माहौल के लिए अधिक अनुकूल हैं।” यूनिफॉर्म को हल्के कपड़े और डिजाइन से बनाया है, जो सैनिकों के लिए आरामदायक हैं। इस नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म में कॉम्बैट टी-शर्ट, फील्ड स्केल डिसरप्टिव हैट, कॉम्बैट बोनी हैट, डिसरप्टिव वेब बेल्ट, एंकलेट कॉम्बैट बूट्स और मैचिंग पगड़ी शामिल है।

वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार वायुसेना के लिए एक नई ऑपरेशनल ब्रांच बनाई जा रही है। एयरचीफ मार्शल ने कहा कि नई ब्रांच के बनने से फ्लाइंग ट्रेनिंग का खर्च भी घट जाएगा। उन्होंने कहा कि ​​​​​​वैपन सिस्टम ब्रांच सतह से सतह पर मार करने वाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रिमोट पायलट के जरिए एयरक्राफ्ट फ्लाइंग और ट्विन या मल्टी क्रू एयरक्राफ्ट का संचालन करेगी।

 

Read Also – मेकअप का इस्तेमाल कर सकता है आपकी ब्यूटी को खराब, जानिए कैसे रह सकते है नैचुरली ब्यूटीफुल

 

इसी के साथ वायु सेना में अगले साल से महिला अग्नि वीरों की भी भर्ती का बड़ा ऐलान किया गया है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को एयरफोर्स में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है।

इस कार्यक्रम के बाद चंडीगढ़ की सुखना लेक के ऊपर शानदार एयर शो हुआ।वायुसेना के जाबांजो ने आसमान में शानदार करतब दिखाए।इस मौके पर तीनों सेनाओं की कमांडर इन चीफ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रही।साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।इसके अलावा कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की।

देश में ही निर्मित लाइट काम्बैट हैलीकाप्टर प्रचंड भी इस शो में हिस्सा लिया। एयर शो में प्रचंड हैलीकाप्टर ने लोगों को हैरतअंगेज करतब दिखाये।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *