Train Accident:गोंडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई।यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी ।डिब्बे के पटरियों से उतर जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई ।ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस झिलाही स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है।चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
Read Also: मोहर्रम जुलूस के दौरान गिरी मकान की छत, 1 बच्चे की मौत, 14 घायल
Read Also: Puja Khedkar: ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान- रेल दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे है। सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल ट्रेन हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास झिलाही के बीच पिथौरा के पास हुआ ये ट्रेन हादसा हुआ।रेलवे पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. आसपास के जिलों से भी राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद कर रही है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर – इस घटना के बाद रेलवे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292, 8957400965 जारी किए गए हैं.इसके साथ ही इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में ये हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
4 से 5 डिब्बे पटरी से उतरे – रेल हादसे के बाद वहां मंजर काफी भयावह था।यात्रियों के चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी।रेलवे की ओर से ये जानकारी दी गई कि यह ट्रेन हादसा दोपहर करीब 2.37 मिनट पर हुआ। ट्रेन के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे। अभी इस रूट की दोनों लाइनें बंद पड़ी है।