Chandigarh: चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट पर भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का ग्रैंड वेलकम किया गया। मोहाली एयरपोर्ट से लेकर खरड़ तक विक्ट्री मार्च भी निकाला गया। वहीं कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने भी उनका स्वागत अभिनंदन किया। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद शनिवार को अर्शदीप अपने घर पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे उनके माता-पिता ने भी बेटे की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की और अपनी दिली इच्छा जाहिर की है। अर्शदीप ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
Read Also: Dalai Lama Birthday: धूमधाम के साथ मनाया गया दलाई लामा का जन्मदिन, इस अवसर पर उन्होंने दिया ये संदेश !
Chandigarh में दर्शन सिंह ने कहा कि अर्शदीप के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनने पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्हें बेहद खुशी है कि अर्श अंडर 19 वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब टी20 वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा व्हाइट बॉल को अच्छी तरह से स्विंग करा सकता है तो वह रेड बॉल को अच्छी तरह से स्विंग करा सकता है। उसे टेस्ट टीम में भी मौका मिलना चाहिए।
Read Also: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अबकी बार दो दिनों तक चल सकती है, क्यों होगी देरी ?-जानिए
अर्शदीप की मां बलजीत कौर ने उस पल को याद किया जब जीत के बाद पूरी टीम ने उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि वे पहले अर्शदीप को कनाडा में उनके बड़े भाई के पास भेजना चाहते थे, लेकिन उनके बेटे ने क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए उनसे एक साल का समय मांगा था और उसने कहा था कि अगर इस एक साल में वो कुछ ना कर सका तो जो आप कहोगे वही करूंगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter