Chandipura Virus: गुजरात में कुछ बच्चों की जान ले चुका ये वायरस उदयपुर के आदिवासी बच्चों में भी पाया जा रहा है।उदयपुर जिले में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) के दो बच्चों में लक्षण मिलने के बाद उनका इलाज गुजरात के हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में चल रहा था। जहां तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
Read also- Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं? विक्की कौशल ने दिया ये जवाब,कहा- ‘मजा ले लो जो हम ला रहे हैं’
डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन ने बताया कि राज्य सरकार से रविवार को सूचना मिली की कि उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले हैं।चांदीपुरा वायरस में बुखार होता है। इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं और तेज इंसेफेलाइटिस होता है।
Read also- Weather: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, मिलेगी उमस से राहत? IMD ने दी चेतावनी
चांदीपुरा वायरस रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है। ये मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाई की वजह से फैलता है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला अधिकारियों ने प्रभावित इलाके में सैंडफ्लाई को मारने के लिए धूल झाड़ने सहित जरूरी उपाय करने के लिए टीमें तैनात की हैं।