(आकाश शर्मा)- Bihar government Teacher Recruitment Process-बिहार सरकार ने अपनी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती के नियमों में बदलाव किए हैं। जिसमे पहले केवल इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार के नागरिक ही शामिल हो सकते थे, लेकिन नए नियमों के तहत बिहार में शिक्षक बनने के लिए अब दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।
टीचर भर्ती के तहत प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूलों में खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया के बीच नीतीश सरकार ने यह निर्णय लिया है।
बिहार में 1 लाख 70 हजार टीचरों की भर्तियों के लिए पद खाली है, और उनके एप्लीकेशन सबमिट किए जा रहे है। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते है।इससे पहले बिहार सरकार ने अलग ही फैसला किया है कि राज्य में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अब अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। अब छात्रों को CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के माध्यम से भर्ती किया जाएगा।
Read also-कांवड़ यात्रा के दौरान, खुले में मांस की बिक्री पर रोक
महिलाओं के लिए सीटें होंगी आरक्षित
कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को 50 फीसद रिजर्वेशन दिया जा रहा है। पंचायत और नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों के अधिकतम उम्र सीमा का बंधन नहीं रखा गया है। जबकि टीईटी और एसटीइटी में पास अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। यह परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होनी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

