शोधकर्ताओं का दावा ओजोन प्रदूषण, बढ़ते तापमान से डॉग बाइट की घटनाओं में इजाफा

शोधकर्ताओं का दावा ओजोन प्रदूषण और बढ़ते तापमान से डॉग बाइट घटनाओं में इजाफा

 (इशिका)- Dog Bite Incidents due to Ozone Pollution and Rising Temperature-हर साल दुनियाभर में कुत्तों के काटने के लाखों मामले सामने आते है। जब एक नया अध्ययन किया गया तब ये पता चला कि बढ़ते प्रदूषण व तापमान के कारण कुत्तों में गुस्सा बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ रही है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है। शोधकर्ताओं ने डॉग बाइट की लगभग 70,000 घटनाओं पर अध्ययन करके यह जानकारी दी है। कुत्तों के मिजाज पर बढ़ते तापमान व प्रदूषण के प्रभावों पर वैज्ञानिकों ने भी विश्लेषण किया है।
शोध में सामने आया है कि जब वातावरण में यूवी किरणें ज्यादा थी तो डॉग बाइट की घटनाओं में 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। अधिक गर्मी व उमस भरे दिनों में घटना में सात से आठ प्रतिशत और ओजोन के बढ़ने से पाँच प्रतिशत इजाफा दर्ज किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्म और धुल भरे दिनों में कुत्ते इंसानों पर ज्यादा हमला करते है।

इंसानों की तरह जीवों के व्यवहार में आ रहा बदलाव
शोधकर्ताओं की मानें तो कुत्तों में आ रहा बदलाव इन्सान के समान ही है। पहले किए अध्ययन में यह साबित हो चुका है कि तापमान व वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण मनुष्य अधिक हिंसक अपराध करते है। तापमान व प्रदूषण के बढ़ने के कारण यही प्रवृति बंदर, कुत्ते और अन्य जीवों में भी देखी गई है।

Read also-बिहार सरकारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव

पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण का असर किस प्रकार इंसान पर देखने को मिल रहा है ठीक उसी प्रकार जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। जैसे – जैसे प्रदूषण में वृद्धि हो रही है वैसे – वैसे प्रदूषण के प्रभाव से जानवर अधिक हिंसक हो रहे है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *