सस्ते सिलेंडर पर सियासत: केंद्र सरकार कर रही तारीफ, विपक्ष बता रहा गठबंधन ‘इंडिया’ का असर

Cheap cylinder- रक्षाबंधन से पहले घरेलू गैस का सिलेंडर केंद्र सरकार ने 200 रुपये सस्ता कर दिया है। इस फैसले की बीजेपी नेता खुलकर तारीफ कर रहे हैं और देश की बहनों को पीएम मोदी का उपहार भी बता रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री – “आज देश में अगर मैं एलपीजी के प्रवास को देखता हूं, जर्नी को देखता हूं। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सेवा का काम शुरू किया तब देश में सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ थी जो आज बढ़ कर 33 करोड़ हो गया है। ये प्रधानमंत्री जी की अपनी बहनों को प्रति, वंचित वर्गों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का एक बड़ा उदाहरण है।”

स्मृति ईरानी, ​​केंद्रीय मंत्री- “आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विशेषतः देश की सभी बहनों की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करती हूं की 33 करोड़ से ज्यादा हमारे परिवार हैं उन बहनों को उन्होंने गैस का जो सिलेंडर है उसको 200 रुपये सस्ता करके एक सगुन दिया, एक सौगात दी है लेकिन ये गौरतलब है कि इसमें से नौ करोड़ 60 लाख बहनें गरीब जो परिवार से हैं उनको पहले से ही प्रधानमंत्री जी प्रति सिलेंडर 200 रुपये का रीफिल दे रहे थे और वो 12 सिलेंडर तक उपलब्ध थी। तो आज का 200 रुपये और कम होना मतलब उज्जवला योजना से संबंधित जो नौ करोड़ 60 लाख परिवार हैं और महिलाएं विशेषतः गरीब उनको तो 400 रुपये की सौगात मिली है।”

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश -“उन करोड़ों माताओं-बहनों के लिए जिन्होंने पहली बार एक स्वस्थ ईंधन के रूप में एलपीजी के सिलेंडर की इस परिकल्पना को साकार किया है उन्हें और भी सस्ता रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा और स्वाभाविक रूप से भारत की व्यवस्था में हमारी माताएं और बहने रसोई की मालकिन होती हैं, गृहस्थी की मालकिन होती हैं। उनके लिए रसोई चलाना और आसान हो पाएगा।”

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश- “राखी की अद्भुत उपहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने देश की बहनों को दिया है। एलपीजी गैस की कीमतों में जो कमी की गई है उसका लाभ गरीब बहनों को तो मिलेगा ही बल्कि मध्यम वर्गीय बहने भी उससे बहुत राहत महसूस करेंगी।”

Read als0-‘इंडिया गठबंधन’ के प्रभाव की वजह से LPG कीमत में की गई कटौती- CM ममता

बीजेपी भले ही सिलेंडर सस्ता करने के फैसले की वाहावाही कर रही हो लेकिन विपक्ष को ये रास नहीं आ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सस्ते सिलेंडर के फैसले को विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ का असर करार दिया। एक्स पर उन्होंने कहा है कि विपक्षी गठबंधन की सिर्फ दो बैठकों ने सरकार को एलपीजी की कीमतें कम करने के लिए मजबूर कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने भी सस्ते सिलेंडर के फैसले की आलोचना की है।

राजेश ठाकुर, अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस -“इस तरह की कोरी और खोखली बातें करके कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री जी अपने आप को हल्का करते हैं। देश में ही नहीं दुनिया में भी वो हल्का होते हैं। जहां मणिपुर जैसी घटनाएं हो रही हों वहां बहनों को सिलेंडर में छूट देकर जो उज्जवला योजना का लाभ अब लोगों तक नहीं कुछ पहुंच रहा है। लोगों ने जो चूल्हा लिया था, उसमें अब लकड़ी लगाकर जलाने का काम करते हैं। वैसी बहनों को ये छूट दे रहे हैं, ये छूट नहीं है ये उनका अधिकार है और उसको तोहफा बताना हास्यास्पद लगता है।”

लक्ष्मण सिंह, नेता, कांग्रेस- “ये कुछ भी कहेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे, ये इन्होंने आदेश किया है। कहने से सिलेंडर 200 रुपये कम नहीं हो जाएगा। इसकी एक प्रक्रिया होती है। इंडियन ऑयल कंपनी जै है या जो भी कंपनी है जो सिलंडर बनाते हैं उसमें आपको पैसा जमा करना पड़ेगा तब वो देंगे सिलेंडर

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख- “जी20 के लिए करीब साढ़े तीन से चार हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर 300 रूपये में आ जाता तो आज भी कीमतें ज्यादा हैं। मैं नहीं समझता इससे कुछ गरीबों को फायदा होगा।

फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है जो बुधवार से 903 रुपये हो जाएगी। जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस का सिलेंडर लेने के लिए 703 रुपये देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *