Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिससे अब राज्य में पर्यटन और ट्रैवल से जुड़ी कंपनियों, संस्थाओं और व्यक्तियों के लिए बड़े अवसर खुल गए हैं। CM ने घोषणा की कि हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इससे अब टूरिज्म और ट्रैवल कंपनियों की नजरें Chhattisgarh पर होंगी, क्योंकि बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें राज्य सरकार की ओर से विशेष पुरस्कार मिलने का मौका रहेगा। यह पहल राज्य के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Read Also: Death anxiety: अगर जन्म खुशी देता है तो मौत क्यों डराती है?
बता दें कि CM साय ने यह घोषणा नवा रायपुर में आयोजित सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केटप्लेस कार्यक्रम के दौरान की, जिसका आयोजन Chhattisgarh टूरिज्म बोर्ड और छत्तीसगढ़ ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस कार्यक्रम में मध्य भारत के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग से जुड़े कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर राज्य है, और इसे पर्यटन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकार न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है, बल्कि इस क्षेत्र में योगदान देने वालों को उचित सम्मान और प्रोत्साहन भी देगी।
भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को मिला विशेष सम्मान
गौरतलब है कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा Chhattisgarh को एडवेंचर टूरिज़्म के लिए बस्तर के डूडमारास गांव और कम्युनिटी बेस्ट विलेज श्रेणी में चित्रकोट गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा, सरोधादादर गांव को भी सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों की सूची में स्थान मिला है। CM साय ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध छत्तीसगढ़ में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, रुरल टूरिज्म,और एडवेंचर टूरिज्म जैसी संभावनाओं के विकास पर काम किया जा रहा है, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग को वैश्विक स्तर पर खड़ा किया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter