रायपुर। (रिपोर्ट- नीरज तिवारी) छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेस ने राजभवन तक मार्च निकाला और राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को सौंपा। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगुवाई पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया।
आपको बता दें, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवानी में कांग्रेसी नेता मंगलवार को करीब साढ़े दस बजे रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पर एकत्र हुए । यहां से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक के विरोध में मार्च निकाला। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि यह विधेयक पूरी तरह से किसानों के विरोध में है। हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस विधेयक को वापस किया जाए ।
मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी कानून के विरोध में आज राजीव भवन रायपुर से राजभवन तक पैदल मार्च करने के उपरांत राजभवन में विधायकगणों, सांसदों, एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ माननीय प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC जी।
हम किसान की लड़ाई पूरे जोर से लड़ेंगे।#KisaanKiBaat pic.twitter.com/gNkbWpX3z6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 29, 2020
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है कि आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में, विधायकगणों, सांसदगणों, पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता साथियों की उपस्थिति में मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में राजीव भवन रायपुर से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला गया। उसके उपरांत महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया।
उसके उपरांत महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। pic.twitter.com/vTiUBhQ840
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 29, 2020
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

