नक्सली हमले में शहीद जवानों को मुआवजा देगी छत्तीसगढ़ सरकार

Chhattisgarh Naxal Attack in Dantewada, नक्सली हमले में शहीद जवानों को..

Chhattisgarh Naxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में शहीद 10 जवान और एक ड्राइवर के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। सीएम ने कहा कि, मैं 10 जवानों और एक ड्राइवर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसमें शामिल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो समर्पण करना चाहते हैं उन्हें समर्पण कर देना चाहिए।

सीएम बघेल दंतवाड़ा में शहीदों को श्रध्दांजली देने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मुआवजा का ऐलान किया। हालांकि मुआवजा का ऐलान किया। हालांकि मुआवजे की राशि कितनी होगी, इसे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीएम ने बताया कि दंतेवाड़ा एसपी को नक्सलियों की सूचना मिली थी।

Read also –फैन्स ने की सलमान खान से हाथ मिलाने की कोशिश तो बॉडीगार्ड ने मारा धक्का ,जानिए क्या था मामला

घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान आईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई थी। मैं उन्हें श्रध्दांजलि देता हूं। हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, ये लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी।              Chhattisgarh Naxal Attack in Dantewada

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *