रायपुर: नक्सलियों ने CRPF जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ दिया है, उन्हें एंबुलेंस से बीजापुर लाया गया है। इस खबर पर परिवार वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई।
राकेश्वर सिंह की पत्नी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि हम मीडिया और सरकार का धन्यवाद करते हैं।अधिकारियों ने बताया कि 210वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन के कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई के लिए राज्य सरकार ने दो प्रमुख लोगों को नक्सलियों से बातचीत के लिए नामित किया था।
नक्सलियों ने घने जंगल में राकेश्वर सिंह को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सामाजिक कार्यकर्ता धर्मलाल सैनी और आदिवासी नेता तेलम बोरइया को सौंपा।
जवान की रिहाई से ठीक पहले बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया था कि मामले में सकारात्मक पहल हुई है।
उम्मीद है कि जल्द की जवान को रिहा करवा लिया जाएगा, सुंदरराज ने कहा कि सुरक्षा कारणों से इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है।
बता दें, 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों पर हमला कर नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह मनहास को बंधक बना लिया था। इस हमले में 22 सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे और कई कर्मी घायल हो गए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
