मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रायपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात

CHHATISHGARGH NEWS CM BHUPESH BHAGEL- आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में युवाओं से भेंट-मुलाकात की। कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में डेंटल की पढ़ाई कर रहे युवा ने कहा, शासकीय डेंटल कॉलेज में इंटर्न की भर्ती को लेकर अनुरोध किया। सीएम ने कहा, एमबीबीएस की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 2 सेवा देने का मौका डेंटल स्टूडेंट को मिलेगा। इसकी घोषणा उन्होंने की।
सीएम ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया। युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी।

Read also-‘दास्तान-ए-कबीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए भूपेश बघेल, संत कबीर को कहानियों को किया याद

युवाओं से राजनीति में आने का किया आह्वान
इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार युवाओं को राजनीति में लाने के लिए क्या प्रयास कर रही है. सीएम बघेल का जवाब दिया कि नौजवानों को राजनीति में आना ही चाहिए। जब मैं कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, तो युवा कांग्रेस में विकास उपाध्याय, एजाज ढेभर को लेकर आया, जो आज विधायक, महापौर है। देवेंद्र यादव सबसे कम उम्र के महापौर थे, अब विधायक है मैं आह्वान करता हूं कि आप लोग आगे आएं पंचायत नगरीय निकाय चुनाव लड़ें, फिर आगे कई बड़े मौके मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *