अलीगढ़(जीतेन्द्र कुमार): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली लोकार्पण कर अलीगढ़ को करोड़ो की सौगात दी है। बुधवार को वर्चुअल माध्यम से अलीगढ़ जिले को तीन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। लखनऊ से ही मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के पुलिस विभाग को मजबूती प्रदान की है। इसमे 84.56 रुपए से लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल व बैरक शामिल है। इसके अलावा आवास विकास द्वारा 6.95 करोड़ रुपये से तैयार किया हुआ महुआ खेड़ा थाना व छेरत में करोड़ों की धनराशि से बनी बैरक का लोकार्पण किया है। पुलिस बैरक का निर्माण C&DS ने किया है। वहीं महुआ खेड़ा थाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद व भाजपा विधायक, डीआईजी, डीएम, एसएसपी मौजूद रहे।
थाना महुआ खेड़ा के अनावासीय भवनों, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों हेतु पुरुष बैरक का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल उदघाटन किया गया। जिसमें सांसद एटा राजवीर सिंह, भाजपा एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे।
जनपद को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने की प्राथमिकता व कर्मचारियों को बेहतर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के अनुक्रम में एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अल्प समय में महुआखेड़ा के अनावासीय भवन, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाईन में 200 व्यक्तियों हेतु पुरुष आरक्षियों की क्षमता वाले आधुनिक पुरुष हॉस्टल, बैरक का निर्माण कार्य व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की गईं।
Read also: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले CBI और ED की टीम ने देश के 22 ठिकानों पर की छापेमारी
थाना महुआखेड़ा में आधुनिक कमरे, स्वागत कक्ष, आगन्तुक कक्ष आदि तैयार किये गया हैं, अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं। वहीं थाना गंगीरी में आधुनिक कमरे, किचन, शौचालय आदि तैयार किये गये हैं। छेरत पुरुष हास्टल में आधुनिक कमरे, मनोरजंन कक्ष, किचन, शौचालय आदि तैयार किये गये हैं। सम्पूर्ण परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण तैयार किया गया है। जिससे कर्मचारी तनाव मुक्त रह सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
