कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

Haryana samachar, कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर मुख्य सचिव ने....

चंडीगढ़(अनिल कुमार): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेंने की सम्भावना है जिनके लिए व्यापक स्तर पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने कहा कि 25 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र के मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।                                                           Haryana samachar,

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में पब्लिक एड्रैस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप के माध्यम से बड़ी आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेला ग्राउंड में एंबुलेंस की व्यवस्था, स्ट्रैचर्स, डॉक्टरों की टीमों को लगाया जाए। इसके साथ ही अग्निशमन गाडिय़ों की भी व्यवस्था होनी चाहिए। ब्रहम्सरोवर पर नावों, गोताखोरों एवं तैराकों को लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। श्रद्धालुओं के रहने, पीने के पानी, शौचालय, पार्किंग, इत्यादि सुविधाओं की भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में बिजली और टेलिफोन की भी व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा, मेला क्षेत्र में सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई रिक्शा एवं मिनी बसें भी चलाई जाएं और पड़ोसी राज्यों के साथ भी परिवहन संबंधी समन्वय स्थापित किया जाए। इसके अलावा रेलवे के साथ भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को कुरुक्षेत्र में पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए लगभग 4500 पुलिसकर्मी और 2000 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेला ग्राउंड में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। मेले एरिया की सुरक्षा के लिए ड्रोन की सहायता से वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

Read also: Global Hunger Index 2022: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 6 पायदान निचे खिसक कर 107 वें स्थान पर

बैठक में यह भी बताया गया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेला क्षेत्र से मुख्य सडक़ तक एक डैडिकेटिड रूट बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान सभी श्रद्धालुओं का ग्रुप इंश्योरेंस करवाया जाएगा। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था के लिए 25 पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान यदि कोई बच्चा या व्यक्ति गुम हो जाता है तो उनके लिए हेल्प डेस्क स्थापित किये जाएंगे। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर रिसेप्शन सेंटर स्थापित भी किए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Haryana samachar,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *