रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे चीन, इस दौरे पर सारी दुनिया की नजर

(आकाश शर्मा)-China Russia News- रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को दो दिवसीय चीन दौरे पर बीजिंग पहुंच गए हैं। पुतिन के आधिकारिक एयरक्राफ्ट ने बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की है। वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर बीजिंग गए हैं। रूस की समाचार एजेंसी तास ने बताया है कि पुतिन बीजिंग में आयोजित हो रहे तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (बीआरएफ) में भाग लेने के लिए गए हैं। साथ ही वह सम्‍मेलन से अलग दुनिया के कुछ और नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात में इजरायल और हमास संघर्ष के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। दरअसल, चीन इस सप्ताह बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव फोरम के लिए 130 देशों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर रहा है। उसे उम्मीद है कि इससे उसकी अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थिति मजबूत होगी।

Read also-समलैंगिक विवाह को मान्यता देने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं याचिकाकर्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के निमंत्रण पर वह बीजिंग पहुंचे हैं। इससे पहले पुतिन ने पिछले साल मार्च में चीन का दौरा किया था। पुतिन ने हेग अदालत से जारी वारंट की वजह से तब से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार नहीं किया है। मगर युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा जरूर की है। वारंट जारी होने के बाद यह पुतिन की पहली विदेश यात्रा है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वारंट की वजह से पुतिन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने खुद को सितंबर में दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन से भी दूर कर लिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *