देहरादून में क्लोरीन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके को कराया खाली, ऐसे टला हादसा

Gas Leakage: देहरादून के झाझरा इलाके में मंगलवार सुबह क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस लीक होने से लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए।सिलेंडर से गैस लीक होने के तुरंत बाद सूचना मिलने पर सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Read also-विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ये सुनिश्चित करेगी कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें – केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

एसडीआरएफ के कमांडेंट जरूरी सामान के साथ कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और परमाणु एक्सपर्ट को लेकर मौके पर पहुंचे।एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया था। एनडीआरएफ अधिकारी के मुताबिक लीक हो रहे सिलेंडर में पानी भरकर जमीन में गाड़ दिया गया।

प्रवीण कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ: गैसे के सिलेंडर में रिसाव हो रहा था उसे हम लोगों ने काबू कर लिया है और जिस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी उसे गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया है, पानी भर दिया गया है। अब आस-पास किसी तरह का रिसाव नहीं हो रहा है, रिसाव हो भी रहा है को वो पानी के अंदर हो रहा है तो जो उससे जहरीली गैस का फैलाव हो रहा था रात को वो नहीं हो रहा है। जब तक ये सिलेंडर खाली नहीं हो जाता है तब तक हम लोग यहां इंतजार करेंगे और सिलेंडर खाली होने के बाद उसको वापस मिट्टी से दबा दिया जाएगा।”झाझरा के पास चंदन की पुलिया है यहां पर गैस रिसाव होने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गई थी, जिस पर करीब चार बजे पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें यहां पर आई थीं। उसके बाद उनके द्वारा यहां पर जांच की गई तो एक सिलेंडर से लीकेज की उनको सूचना प्राप्त हुई तो उसके बाद उनके द्वारा उसको निष्क्रिय करने के लिए आगे की कार्रवाई की गई थी।”

सुषमा रावत, निवासी: हमें आधी रात के आसपास गैस की गंध आने लगी। कोई जांच करने गया लेकिन गंध सहन नहीं कर पाने की वजह से वो भाग गया। सुबह करीब चार बजे हमने पुलिस से संपर्क किया। वे यहां आए और मदद बुलाई।मुझे अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मेरे गले में खुजली हो रही है। रात को मेरी आंखों में परेशानी हुई थी।मेरा पालतू कुत्ता फर्श पर लेटा हुआ था और छींक रहा था, बाद में वो जोर-जोर से सांस लेने लगा।”

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *