CISF-BSF Reservation: रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख मनोज यादव ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुरूप, पूर्व अग्निवीरों के लिए उनके संबंधित बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे। आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को पांच साल की छूट मिलेगी, जबकि उसके बाद उन्हें तीन साल की छूट मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिया कि पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नहीं ली जाएगी।
Read Also: Varanasi: सावन से पहले वाराणसी के लोगों को खास तोहफा, काशी विश्वनाथ मंदिर में अलग गेट से एंट्री
बता दें, आरपीएफ के डीजी की ये टिप्पणी सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की शॉर्टटर्म भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम पर लगातार हो रही चर्चा के बीच आई है। जून 2022 में सरकार ने तीनों सेनाओं की उम्र सीमा को कम करने के मकसद से अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की। अग्निपथ योजना में साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार साल के लिए सेनाओं में भर्ती करने का प्रावधान है। साथ ही 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 साल तक बनाए रखने का भी प्रावधान है।
Read Also: Pollution Certificate: दिल्ली में प्रदूषण प्रमाण पत्र की दरें बढ़ीं, पेट्रोल डीलरों ने जताई नाराजगी
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि कई केंद्रीय सरकारी एजेंसियों और विभागों ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती करने की योजना का ऐलान पहले ही कर दिया है।
