रोजगार के मुद्दे और उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू पर CM धामी ने दिया ये बयान

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज धर्मनगर हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक होटल में 2023 के तहत आयोजित कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक और बड़ी संख्या में उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बताया तो वहीं उत्तरकाशी कि सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अभी तक देश और विदेश में दो लाख करोड़ के निवेशकों के करार हो चुके हैं। आज हरिद्वार में आयोजित कांक्लेव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कई निवेशको द्वारा करार किए गए हैं। उत्तराखंड राज्य की जीएसटीपी बढ़े इसके लिए हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड में अगर निवेश बढ़ेगा तो बेरोजगार युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा उत्तराखंड में होने वाला पलायन भी इससे काम होगा। सीएम का कहना है कि जितने भी एमओयू साइन किए जा रहे है उनका आकलन करके धरातल पर जल्द उतारे जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा नक्शे पास करने के लिए उदय एप को लांच किया गया है, जिसके माध्यम से बिना सरकारी दफ्तर जाए नक्शे पास हो सकते हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस एप से लोगों को काफी आसानी होगी। हरिद्वार में इस एप के माध्यम से 15 नक्शे बनाए गए हैं। हरिद्वार की सफलता के बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।

इसके दूसरी ओर उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। केंद्र और राज्य सरकार रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, हमें उम्मीद है जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *