राजौरी मुठभेड़ में शहीद सैनिकों को एलजी, उत्तरी सेना कमांडर और पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को शुक्रवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सैन्य अधिकारियों और राज्य पुलिस ने पुष्पांजलि अर्पित की।पांचों शहीदों के पार्थिव शरीर को राजौरी से जम्मू के आर्मी जनरल अस्पताल लाया गया, जहां उनके लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।मीडिया को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस ऑपरेशन से राजौरी में आतंकवादियों के ईकोसिस्टम को बड़ा झटका लगा है।शहीद जवानों में कर्नाटक निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम. वी. प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के कैप्टन शुभम, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के हवलदार अब्दुल माजिद, उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी पैराट्रूपर सचिन लॉर शामिल हैं।

Read also-नक्सल प्रभावित नारायणपुर में लौह अयस्क खदान में आईईडी विस्फोट से मजदूर की मौत

अधिकारियों ने कहा कि तिरंगे में लिपटे शहीदों के ताबूतों को उनके अंतिम संस्कार के लिए जम्मू से उनके पैतृक निवास के लिए हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा।राजौरी जिले के दरमसाल के बाजीमल इलाके में बुधवार और गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित पांच सैनिक भी शहीद हुए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमान ये एक मेजर सेटबैक है क्योंकि जो इकोसिस्टम यह एक्सिस्ट कर रहा था उसको ये एक तानाबाना बन के साथ में लाना चाह रहे थे इसलिए जैसे ही हमने दोनों को खत्म किया है, जो वो एक पूरी पाकिस्तानी की कारवाई थी उसमें बहुत ही बड़ा सेंध पड़ी हैहमारे पास खबर है ज्वाइंट सोर्स से खबर है या वहां पर जो इक्विपमेंट उसकी जो पहचान की जाए तो हमें यकीन है की वो डांगरी में शामिल थे। देखिए जब हमने कुछ कि पहचाना करनी की कोशिश की तो कुछ ऐसा हमें मिले की वे रिटायर फोजी थे।”मैं ये मान के साथ चलता हूं कि आज की तारीख में 20-25 यहां पर आतंकबादी होंगे जो इस एरिये में ओपरेट कर रहे होंगे। लेकिन जिस तरह से हमने पुलिस ने सिक्युरिटी फोर्स ने और इंटर एजेंसी ने करवये बढ़ाया जिसे में हमारे लोकल लोगो का बहुत सपोट है और अगर यह ऐसे चलता रहा करवये तो एक साल के अंदर हम इसको भी कंट्रोल कर पाएंगे।

(Source PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *