नई दिल्ली (रिपोर्ट- विश्वजीत झा): दिल्ली सरकार ने इस साल प्रदूषण के खिलाफ चौतरफा अभियान को प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध का नाम दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण की रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
प्रदूषण से कैसे लड़ेगी दिल्ली ?
- कंस्ट्रक्शन साइट पर होगी विशेष निगरानी।
- मैकेनिकल क्लीनिंग मशीन से होगी सड़क की सफाई।
- पूरी दिल्ली में जल्द से जल्द सड़को के गड्ढे भरे जाएगे।
- दिल्ली में जगह-जगह एन्टी स्मॉग गन लगाई जाएगी।
- दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉट स्पॉट्स के लिए अलग-अलग प्लानिंग होगी।
इसके अलावा दिल्ली में पराली के प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजफगढ़ में पूसा डी कंपोजर के घोल बनाने की भी शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों को भी पराली के संकट को अवसर में बदलना चाहिए।
Also Read: पंपोर में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद और 5 घायल
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली अपना प्रदूषण तो कम करेगा लेकिन पड़ोसी राज्यों को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है मुख्यमंत्री ने दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले 11 थर्मल प्लांट का विकल्प ढूंढने और ईट भट्टों को को बंद कराने की भी मांग की।
दिल्ली में प्रदूषण पर नजर रखने के लिए सरकार जल्द ही ग्रीन दिल्ली नाम से एक मोबाइल ऐप जारी करेगी। प्रदूषण की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के लिए एक वॉर रूम भी एक्टिव किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पेड़ की कटाई के लिए भी अब नई पॉलिसी बनाई जा रही है। जिसमें 80 फ़ीसदी पेड़ को ट्रांसप्लांट करना होगा। और इलेक्टिक व्हीकल पालिसी से भी प्रदूषण कम होने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
