(प्रियांशी श्रीवास्तव) : एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना से मौतो के आकड़े चौकाने वाले सामने आ रहे हैं। चीन ही नही बल्कि अन्य देशों में भी कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के बाद से अंरविद केजरीवाल एक्शन में आए और आज के लिए आपात बैठक भी बुलाई। सीएम केजरीवाल ने इस गंभीर मुद्दे पर अधिकारियों से अहम बैठक के बाद कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं ।
अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बुधवार को हुई केंद्र की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके कुछ ही देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आपात बैठक बुलाई है बता दें कि सीएम ने कोरोना पर चितां जाहिर कर औचक बैठक करने के लिए बुलाया जिसमें कई बड़े जानकारों का पैनल शामिल होने वाला है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है।
Read also:सर्दियों में इन फलों का करें ज्यादा सेवन, होंगे ये जबरजस्त फायदे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर आपात बैठक में सीएम स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे अधिकारियों से संबंधित विभागों व एजेंसियों के इंतजामों के बारे में जानेंगे और उनको आवश्यक निर्देश देंगे। दिल्ली सरकार की स्थिति पर पूरी तरह से नजर है और बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

