Arvind Kejriwal Bail Plea: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले मामले में दो याचिकाओं पर आज यानी शुक्रवार को फैसला सुनाया। पहली याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ्तारी को वैध माना। वहीं, दूसरी याचिका पर फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को जमानत दे दी।
Read also-फिर दहली दिल्ली, जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
CBI ने 26 जून को किया गिरफ्तार- केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसी की दायर भ्रष्टाचार के मामले में जमानत से इनकार करने और सीबीआई की उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। AAP प्रमुख को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। फिलहाल केजरीवाल को 10-10 लाख के बॉन्ड पर जमानत दी गई है. साथ ही वो केस की मेरिट्स पर कोई कमेंट नहीं कर सकेंगे।
Read also-बहराइच में भेड़िए की दहशत जारी, घर में सो रही महिला को बनाया शिकार
SC ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी – आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया था लेकिन सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे। सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता के पहलू पर तीन सवालों पर विचार के लिए इस मामले को एक बड़ी पीठ को भेज दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
