राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया और देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी इस दौरान दिल्ली सरकार में सभी कैबिनेट मंत्री भी वहा मौजूद रहे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार की ओर से राज्य स्तरीय समारोह दिल्ली सचिवालय के प्रांगण में आयोजित किया गया।ध्वजारोहण के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना काल के दौरान अपनी सरकार उठाए गए कदमों का जिक्र भी किया।
Read Also दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया साथ ही इस दौरान उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर और स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को भी याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही और दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में शहीद भगतसिंह और बाबा साहेब की तस्वीर लगाने का भी ऐलान किया। वही इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा में किए गए कार्य और स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। और दिल्ली में शिक्षा में आए बदलाव को क्रांति बताया।
फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासियों और दिल्ली वासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनको नमन किया है। और उनके बताए रास्ते पर चलने का की बात कही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
