CM मनोहर लाल ने फतेहपुर बिल्लौच में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर लोगों को दिलाया संकल्प

हरियाणा,Viksit Bharat Sankalp Yatra – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव फतेहपुर बिल्लौच से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की और गांव वासियों को संकल्प दिलाते हुए देश के प्रति शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और पृथला के विधायक नैनपाल रावत के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे। भारी संख्या में मौजूद गांव वासियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों के माध्यम से लाभ उठाया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले तीन बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर हाथों हाथ पेंशन बन जाने पर गम के बुजुर्ग बहुत खुश दिखाई दिए और सरकार को दुआ दी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि विजय भारत संकल्प यात्रा आज से शुरू हो रही है जो ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रो में अगले दो महीने तक चलेगी। उन्होंने गांव वासियों को कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि इस संकल्प यात्रा की शुरुआत आपके गांव से हो रही है। इस संकल्प यात्रा को लेकर उन्होंने गांव वासियों को अपने दिल पर हाथ रखकर संकल्प करने की शपथ दिलाई कि हम भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हैं और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। हम भारत की एकता को मजबूत करने का काम करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे और देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

Read Also: वन घोटाला: ईडी ने पंजाब के पूर्व मंत्री के यहां छापेमारी की

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जातिवाद में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा है कि दो ही जातियां हैं एक अमीर और एक गरीब। उन्होंने कहा कि जाति को लेकर अगर हमारे मन में कोई बात आएगी तो हम सिर्फ और सिर्फ गरीबों के लिए ही काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक है और मैं राज्य के सभी लोगों को अपना परिवार मानता हूं। उन्होंने कहा कि हर कोई अपने परिवार के लिए काम करता है इस तरह मैं भी अपने परिवार के लिए काम कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना काम किया हमने उनसे डबल किया और खर्च भी उनसे कम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने करप्शन को खत्म करने का काम किया है।

इस मौके पर खुशी जताते हुए लाभार्थी बुजुर्गों ने बताया कि उनकी पेंशन नहीं बन पा रही थी लेकिन यहां पर उनकी पेंशन बिना कुछ लिए दिए और भाग दौड़ किए बिना हाथों हाथ बना दी गई है और हमें अगले महीने से पेंशन मिलनी भी शुरू हो जाएगी। यह सरकार का बहुत ही बढ़िया काम है और हम सभी तहे दिल से सरकार का धन्यवाद करते हैं। वही एक लाभार्थी ने बताया कि वह अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने आया था जो यहां बिना भाग दौड़ के बन गया है हम सरकार के कामों से बहुत खुश हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *