भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ देशभर में लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। हरियाणा में सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। वहीं हरियाणा में पहले से ही गर्म सियासी माहौल के बीच CM नायब सैनी ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
माता मनसा देवी के दर्शन कर CM नायब सैनी बोले- जय माता दी
इस बारे में जानकारी शेयर कर उन्होंने ट्वीट किया कि “जय माता दी, आज पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के अपने समस्त परिवार जनों की खुशहाली के लिए कामना की।”
Read Also: कोर्ट में पेश होकर CM केजरीवाल ने कानूनी प्रक्रिया का किया सम्मान : आतिशी मार्लेना
लोकसभा चुनाव की सियासी जंग से पहले CM नायब सैनी ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है। हरियाणा के CM पद की शपथ लेने के बाद पहली बार वह माता मनसा देवी के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने पक्का हरियाणा की जनता की खुशहाली और चुनावी संग्राम BJP की जीत की कामना की होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
