CM Nitish Kumar- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा एक शख्स पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। सीएम नीतीश कुमार के करीब पहुंचने की कोशिश करने वाले शख्स का नाम भी नीतीश कुमार ही बताया जा रहा है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पकड़ा गया शख्स अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था क्योंकि उसके पिता, बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के जवान थे, कुछ साल पहले ड्यूटी पर उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने ये भी कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में निर्देश दिए हैं कि उस शख्स को समस्या को ठीक से सुनकर उसे इंसाफ दिया जाए। पटना जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
Read also-अगले साल लाल किले पर मोदी नहीं फहरा पाएंगे झंडा-लालू यादव
युवक की पहचान मुंगेर जिले के रहने वाले स्वर्गीय राजेश्वर पासवान के बेटे नीतीश कुमार (26) के रूप में की गई है। सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके पिता बीएमपी में थे जिनकी कुछ साल पहले ड्यूटी पर मौत हो गई थी। उसका दावा है कि वह अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का पात्र है क्योंकि उसके पिता की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्हें रोका गया। सीएम ने निर्देश दिया है कि उनकी बात सुनी जाए और उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

