CM Omar Abdullah News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनैतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इससे पर्यटकों के लिए इस पर्यटक स्थल पर किसी भी मौसम में पहुंचना और आसान हो जाएगा। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।
Read also-जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर PM बोले- मोदी अपने वादे पूरे करेगा, सही समय पर सही चीजें होंगी
अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में ‘सफल, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।अब्दुल्ला ने कहा, “जिस तरह बदकिस्मती से पिछले 35-37 सालों से हजारों की तादाद में इस मुल्क की तरक्की, जम्मू कश्मीर की तरक्की, यहां के लोगों ने कुर्बानी दी।
लेकिन वजीरे आजम साहब का आज यहां मौजूद होना इस टनल के उद्घाटन के मौके पर ये इस बात की गवाही है कि वो लोग जो हमले करते हैं, वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो लोग जो जम्मू कश्मीर में अमन, शांति और विकास को कामय होते नहीं देखना चाहते वो कभी-कभी कामयाब नहीं हो सकते, उनको हमेशा यहां हार का सामना करना पड़ेगा, उनको हमेशा यहां से हराकर वापस भेजेंगे और इस मुल्क को, जम्मू कश्मीर को, जम्मू कश्मीर की जम्हूरियत को उसको नुकसान होते हुए नहीं देखेंगे।”
Read also-कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हरियाणा सरकार को क्या कहा ?
मनोज सिन्हा ने कहा, “जम्मू कश्मीर के इतिहास में मेरा मानना है कि एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। मेरा मानना है कि ये सुरंग कश्मीर में भाग्य लाएगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, 12 महीने यातायात नियमित रहेगा, जिससे यहां की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी, ये टनल गेम चेंजर साबित होगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter