हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को यमुनानगर जिले के नगर जगाधरी में नॉनस्टॉप हरियाणा जन-आशीर्वाद रैली को संबोधित किया है और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद लिया है। रैली को संबोधित करते हुए CM ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि BJP तीसरी बार बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी उनके साथ मौजूद थे।
Read Also: Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में बेरहम पिता ने 1 बेटी को लात घूसों से पीट- पीट कर मार डाला
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जगाधरी में रविवार को नॉनस्टॉप हरियाणा जन-आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए CM सैनी ने कहा कि “जब से आचार संहिता लगी है तब से कहीं कांग्रेस दिखाई नहीं दे रही। जो उत्साह और ऊर्जा आम लोगों में है उसको देखते हुए मैं कह सकता हूं कि BJP तीसरी बार बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। ये हुड्डा पिता-पुत्र सिस्टम को बिगाड़ने वाले लोग हैं, सिस्टम बनाने वाले लोग नहीं है। केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी और हुड्डा जी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया ? जब कांग्रेस की सरकार थी तब MSP लागू करने से किसने इनको रोक रखा था? तब किसने हुड्डा को रस्से में बांध रखा था ? इनकी मंशा कभी भी किसानों का भला करने की नहीं थी इनकी सोच भ्रष्टाचार करके किसानों की जमीन और पैसे हड़पने की थी।
CM ने कहा “हमने हर फसल को MSP पर खरीदने का फैसला करके दिखा दिया है कि हम किसान के साथ हैं। आज हरियाणा के 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है, 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में 3000 रुपये की पेंशन आ रही है। हुड्डा 800 रुपये पेंशन छोड़कर गए थे। रोजगार के मुद्दे पर मैंने वाज़िब सवाल पूछे तब से पिता-पुत्र चुप हैं। भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा यानी बापू-बेटा अपनी किताब-कॉपी उठा लें और हरियाणा की जनता को हिसाब दें। जगाधरी के लोगों ने सदैव BJP का साथ दिया है और इस बार उनका जज्बा पिछले चुनावों से भी मजबूत दिख रहा है।”
Read Also: Jaipur: जयपुर के 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, Email में लिखा- तुम सभी मौत के लायक हो
CM सैनी ने कहा हुड्डा जी से आज तक मैंने जितने सवाल पूछे हैं उनसे एक का भी उत्तर नहीं दिया गया, उनकी ज़बान ही नहीं खुलती है। कांग्रेस में दो गुट बने हैं एक तरफ सुरजेवाला-शैलजा और दूसरी तरफ बाबू-बेटा। इनकी लड़ाई लूट का पैसा बांटने-खाने की है। मैं हुड्डा जी से कहना चाहता हूँ कि हुड्डा जी आप सत्ता में आने के सपने देखते रह जाएंगे। चुनाव का शंखनाद हो चुका है और मैंने लोगों में जो जोश व उत्साह देखा है उससे स्पष्ट है कि BJP प्रदेश में तीसरी बार सरकार बना रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
