उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कलश भेंट कर प्रयागराज में हो रहे भव्य-दिव्य महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया है। वहीं दिल्ली दौरे से पहले उन्होंने तीर्थराज प्रयागराज में शटल बसों तथा ‘अटल सेवा’ इलेक्ट्रिक बसों हरी झंडी दिखाई और यू.पी. स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया है।
Read Also: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दिल्ली में करेंगे “ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा” पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता
CM योगी ने शुक्रवार को दिल्ली आकर PM मोदी को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण देकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”
CM योगी ने शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज में दिव्य व भव्य महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की शटल बसों तथा ‘अटल सेवा’ इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग-ऑफ किया। बसों को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने कहा इस महासमागम में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डबल इंजन की सरकार पूर्ण प्रतिबद्ध है।
Read Also: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज चेन्नई में ICF का किया दौरा
इससे पहले CM योगी ने धर्म, अध्यात्म और संस्कृतियों की पावन संगम स्थली प्रयागराज में आज यू.पी. स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शनी महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों, पुरातात्विक धरोहरों एवं कुम्भ से जुड़ी विविधताओं से परिचित कराएगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter