(दीपा पाल )- Cobra Viral Video- सांप को देखते ही ज्यादतर लोगों की हालत खराब हो जाती हैं । अक्सर सांप अपने भोजन की तालाश में रिहायशी इलाके में घुस जाते हैं। कई बार ऐसे जहरीले सांप को लोगों के घरों में भी देखा गया है ।कई बार तो इन सांपो को आसानी से रेस्क्यू कर लिया जाता हैं । कभी -कभी रेस्क्यू करने के दौरान एक्सपर्ट के भी पसीने छुड जाते हैं । इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है । जिसे देखने का बाद आपके अंदर भी डर बैठ जाएगा । वीडियो मे आप देख सकते है कि एक दुकान के रेस्टरूम के अंदर बिस्तर पर पड़े तकिए के नीचे एक बड़ा कोबरा सांप मिला, जिसे देखते ही वहां मौजूद लोगों के अंदर डर बैठ गया…Cobra Viral Video
Read also – 31 अगस्त को मुंबई में इंडिया गठबंधन का प्रतीक चिन्ह होगा जारी
आपको बता दे कि ये वीडियो राजस्थान के कोटा जिले का है।कोटा जिले के भामाशाह मंडी इलाके में दुकान के कर्मचारी ने जैसी ही बेड पर पड़ा तकिया हटाया कि यह जहरीला सांप फन फैलाकर बैठ गया।तो सांप बेड पर अपना फन फैलाए बैठा था। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सांप फन फैलाए बैठा हैं ।
Read also – महाराष्ट्र को मिलकर लूट रहे हैं सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार- संजय राउत
Panic after locals spot cobra at a shop in Rajasthan's Kota. There were a dozen employees at the shop while the cobra was found.#Rajasthan #Kota pic.twitter.com/SPSjPAy2bL
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 25, 2023
रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा गया
बताया गया कि जिस समय दुकान में यह कोबरा सांप मिला उस समय वहां कई लोग मौजूद थे।दुकान के एक कर्मचारी के अनुसार सांप उसे जिस तरह के घूर रहा था इससे उसके मन में डर पैदा हो गया।इसके बाद वहां सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया गया।दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि उस एक्सपर्ट ने सांप को फर्श पर लाकर अपने झोले में डाल लिया।इसके बाद इस जहरीले सांप को स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी के सहयोग से सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

