जानें मानें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने की शॉकिंग खबर सामने आयी है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनके भाई और उनके पीआरओ ने मीडिया को दी।
कॉमेडियन के पीआरओ के अनुसार वह आज सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें चेस्ट में पेन हुआ जिसके कारण वो वहीं गिर गए। जिसके बाद उन्हें तत्कात एम्स अस्पताल में ले जाया गया। पीआरओ ने बताया की राजू श्रीवास्तव की पल्स अब लौट आयी है। फ़िलहाल उनकी हालत में कुछ सुधार देखने को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव दिल्ली में कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए रुके हुए थे। वो सुबह जिम में वर्कआउट करने गए थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है। कॉमेडियन के दिल का दौरा पड़ने से उनके फैन खासे चिंतित हो गए है। बता दें की राजू श्रीवास्तव मशहुर कॉमेडियन होने के साथ-साथ ‘उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद’ के चेयरमैन भी है।
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के जाने मानें बादशाह है। कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके राजू श्रीवास्तव को बचपन से कॉमेडी करने का शौक था। स्टेज शो से अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोले भी किए। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया है। लेकिन राजू को फेम ‘The Great Indian Laughter Challenge’ से मिली। इसमें वो ख़िताब तो नहीं जित पाएं। लेकिन सेकंड रनर अप जरूर रहें। इसके बाद वे ‘The Great Indian Laughter Challenge – Champion के विजेता बनें और सबके दिलों में जगह भी बनाई।
Read also: सत्येंद्र जैन को विधानसभा से अयोग्य करार देने की मांग को लेकर दिल्ली HC में याचिका दाखिल
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने कई शोज भी किये जिसमें बिग बॉस 3, नाच बलिये 6 जैसे शोज शामिल है। वहीं राजू कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल का भी हिस्सा रहें। उसके बाद उन्होंने 2014 में बीजेपी में शामिल होकर अपने पॉलटिकल कैरियर की शुरुआत की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
