Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम चरण में जुबानी जंग का दौर भी तेज हो गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं अब निजी हमले का भी मामला जोरों से चल रहा है। कांग्रेस नेता रणदी सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने की साजिश रचने का आरोप लगया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को बेंगलुरु में कहा कि बीजेपी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की फिराक में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के चहेते चित्तपुपर के एक नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को मारने को लेकर बयान दिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने के लिए साजिश के स्तर पर आ गई है।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक दलित परिवार में जन्म लेने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को पचा नहीं पा रही है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाया है। बीजेपी नेता ने खड़गे की मौत की कामना की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हताश हो गई है और ये हताशा अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
Read also:-Flipkart Sale में सस्ते में मिल रहा iPhone 13, कई हजार का चल रहा डिस्काउंट
10 मई को होना है मतदान
कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। कर्नाटक की 224 विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसी दिन चुनाव नतीजों का भी ऐलान होना है। कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार 8 मई शाम 5 बजे थम जाएगा। Karnataka Election 2023
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

