आतंकवाद पर एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा तो बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर 

(अजय पाल) गोवा में आयोजित एससीओ समिट में भाग लेने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने वतन वापस लौट गए है। पाकिस्तान लौटते ही उन्होंने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला। बिलावल भुट्टो ने एससीओ  समिट में अपनी भारत यात्रा को सफल बताया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा उन्होंने मुस्लिम तथा आतंकवाद को लेकर बीजेपी व भारत पर हमला बोला। बीजेपी व RSS दुनिया में मुस्लिमों व हर पाकिस्तान को आतंकी घोषित करना चाहती है।
भारत व  पाकिस्तान के बीच नहीं हुई द्विपक्षीय वार्ता
एससीओ समिट के दौरान भारत व पाकिस्तान के बीच दूरियां देखने को मिली। दोनों देशों  के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई। बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत  के विदेश मंत्री से हाथ न मिलाने पर भी सफाई दी।बता दे कि एस जयशंकर ने एससीओ समिट में बदलाव से  हाथ नहीं मिलाया बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया था।
 एससीओ समिट में आतंकवाद  का मुद्दा उठाया
एस जयशंकर ने एससीओ की मीटिंग के दौरान सभी विदेश मंत्रियों के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा भारत सीमा पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सभी देशों से मिलकर आतंकवाद से लडने का आह्वान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *