पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने बुलाई CWC मीटिंग

Congress Party: Those who do not fulfill their responsibilities in the party should retire- Mallikarjun Kharge, Congress, aicc, Mallikarjun Kharge, congress president, cwc, responsibilities, retire, sabarmati, communalism, rahul gandhi, India News in Hindi, Latest India News Updates, Congress, Congress President, Mallikarjun Kharge, CWC, responsibilities, retired, sabarmati, communalism, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है।वही इस आतंकी घटना पर राजनीतिक हलचल भी तेज है। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। वही पहलगाम आतंकी हमले के  मद्देनजर कांग्रेस ने कल गुरुवार को CWC बैठक बुलाने का फैसला किया है कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी कार्य समिति CWC की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

Read also-आतंकवाद पर सऊदी क्राउन प्रिंस ने साफ किया रुख, बोले- आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा

वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला करार दिया। खरगे ने कहा कि सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर चर्चा करनी चाहिए।खरगे ने यह भी जोर दिया कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुट होकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का है।

Read also-आतंकी हमले की बाबा रामदेव ने की निंदा, सरकार से कर दी ये डिमांड

वही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के “खोखले दावों” को छोड़कर ठोस कदम उठाने की मांग की। इस बीच राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात कर स्थिति का जायजा लिया है।अब कांग्रेस आतंकी हमले पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली में अपनी कार्य समिति CWC की आपातकालीन बैठक में चर्चा करेगी। इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ रणनीति और सरकार की जवाबदेही पर विचार-विमर्श होगा। वही कांग्रेस ने यह भी कहा कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ हर संभव सहयोग करने को तैयार है।

बहरहाल पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े  कर किए हैं। कांग्रेस की मांग और CWC की बैठक से साफ है कि यह मुद्दा अब राजनीतिक रूप से भी गर्माने वाला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *