Congress: बॉलीवुड स्टार से राजनेता बने कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ राज्य के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। बता दें, गुरुग्राम समेत हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।
Read Also: Congress: राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार अभियान का किया शुभारंभ
कांग्रेस ( Congress ) उम्मीदवार राज बब्बर ने शुक्रवार को हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे। गुरुग्राम सीट पर राज बब्बर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री व BJP उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह से है। खैर इस सीट पर चुनावी संग्राम काफी रोमांचक मोड में आ गया है।
तीन बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे Congress उम्मीदवार राज बब्बर ने गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “उनकी रणनीति जनता के पास जाने की है। लोग हमसे जो चाहते हैं, मैं उसका पालन करूंगा। मैं यहां गुरुग्राम के लोगों की सेवा करने आया हूं।”
Read Also: CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत के मिले संकेत !
राज बब्बर का नामांकन भराने पहुंचे पूर्व CM हुड्डा ने कहा, “उन्होंने ( राज बब्बर ) गुरुग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्हें यहां मिल रहे समर्थन के आधार पर मैं कह सकता हूं कि वह पूर्ण बहुमत से जीतेंगे और गुरुग्राम के लोगों की सेवा करेंगे।”