हरियाणा में डिप्टी सीएम व सीएम कौन होगा इस बारे कांग्रेस हाईकमान करेगा फैसला : किरण चौधरी

Haryana News- पूर्व मंत्री व कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्‌डा द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर चार डिप्टी सीएम बनाने की बात पर बेबाक जवाब दिया। कहा कि डिप्टी सीएम व सीएम कौन होगा इस बारे पार्टी हाईकमान फैसला करेगा। कोई अगर स्वयं को ही पार्टी हाईकमान मानता है तो वो अलग बात है। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा का चुनाव सीएम चेहरा से नहीं लड़ती, बल्कि पावर मिलने पर कौन सीएम होगा इस बारे हाईकमान ही तय करेगा।

दरअसल कांग्रेस की पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ता मीटिंग लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती के अलावा आगामी चुनावों बारे दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए धरातल पर प्रचार-प्रसार करने की बता कही। इस दौरान उन्होंने शहरी व ग्रामीण कार्यकर्ताओं की अलग-अलग मीटिंग लेते हुए आगामी रणनीति बारे चर्चा भी की।

Read also-हीरालाल सामरिया बने मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई

किरण चौधरी से इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं संग चर्चा की और स्व. बंशीलाल व सुरेंद्र सिंह के पुराने समर्थकों से भी मिली हैं। साथ ही कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोेकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रुति चौधरी ही होंगी। उन्होंने एसवाईएल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल पहले एसवाईएल का पानी हरियाणा में लेकर आएं फिर राजनीतिक बातें करें। वहीं किरण ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि गुटबाजी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

जहां भी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ ठेस बात आई हमेशा स्टैंड लेकर संघर्ष किया। भाजपा द्वारा हरियाणा में ओबीसी कोटे में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर कहा कि भाजपा की नीति हमेशा जुमलों व कार्ड खेलने की रही है, धरातल पर विकास नहीं किया। राजस्थान में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी के सवाल पर किरण ने कहा कि वे भविष्यवाणी नहीं कर सकती इतना जरूर है फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल को झूठा मंत्री बताया और कहा कि वे बिना पल्ले के कुछ भी बोलते रहते हैं। विधानसभा में जेपी दलाल ने झूठे आंकड़े पेश किए, किसानों पर भद्दी टिप्पणी की थी। जनता सब जानती है और आने वाले समय में इसका जवाब भी देगी। इतना जरूर है कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है।

So

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *