कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए ईवीएम Machine पर सवाल – की ये टिप्पणी !

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ईवीएम में हेरफेर किए जाने के दावों को साबित करने के लिए डेटा पेश किया। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक देश की जनता ने जो जनादेश दिया उसमें कुछ गड़बड़ है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम पर कुछ सवाल उठाए गए हैं, जिनका जवाब न तो चुनाव आयोग देता है और ना ही केंद्र सरकार। दिग्विजय सिंह आगे बोलते है कि  बीजेपी ने 2014 में दावा किया था कि उन्हें 272 सीटें मिलेंगी और उन्हें 284 सीटें मिलीं फिर 2019 में, उन्होंने कहा कि उन्हें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और उन्हें 303 सीटें मिलीं। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ऐसा दावा कर रही हा कि वह लोकसभा की  400 से ज्यादा सीटें जीेतेगी।

Read als0-Kejriwal की गिरफ्तारी पर सीपीआई नेता डी. राजा ने क्यों कहा विपक्ष को खत्म करने की कोशिश की जा… रही ?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लोकतंत्र पर की ये बात….

देश में किस प्रकार लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उसे क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर से मैं बताना चाहता हूं कि इस देश में 2014 से लेकर आज तक जो चुनाव हुए पूरे देश में एक जनचर्चा है कि ये जो मैंडेट जनता का मिला है वो कहीं ना कहीं गड़बड़ है। और कई सारे प्रश्न ईवीएम( EVM) के ऊपर उठते हैं जिसका जवाब ना माननीय चुनाव आयोग देता है, ना ही सरकार देती है। 2014 में भाजपा ने कहा था  कि हमें 272  से ऊपर सीटें मिलेंगी तब BJP को 284 सीटे मिली।

दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर केंद्र सरकार पर….

2019 में कहा 300 पार तो 303 आईं और अब कह रहे हैं 400 पार ये इस प्रकार का उदाहरण हमें कहीं और देखने को नहीं मिलता है लेकिन हां, ये आत्मविश्वास जो झलक रहा है ये शुद्ध रूप से कहीं ना कहीं हममें शक पैदा करता है। तो क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर नंबर वन ईवीएम (So chronological order number one EVM)  अब चुनावी बॉन्ड में भी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, मैं धन्यवाद दूंगा माननीय उच्चतम न्यायलय का । जिन्होंने चुनावी बॉन्ड के केस में बड़े साहसिक ढंग से चुनावी बॉन्ड(Who acted very boldly in the electoral bond case) की सारी जानकारी निकालने के लिए सरकार को बाध्य किया और इसको गैरकानूनी बताया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *