Mp Election 2023 : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के सॉफ्टवेयर में हेरफेर किया जा सकता है।ग्वालियर में एक चुनावी रैली के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बेईमानी करती है।वो वोटर लिस्ट में भी धांधली करती हैं।जिन मशीनों में चिप होती है, उनमें सॉफ्टवेयर के जरिए हेरफेर किया जा सकता है।ईवीएम में कौन सा सॉफ्टवयेर है,इसकी जानकारी देश में केवल चुनाव आयोग को है और किसी को नहीं है। जो ईवीएम के प्रति हमारे इस संदेह को साबित करता है।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: विपक्षी गुट के नेता माताओं-बहनों के अपमान के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं
ये भाजपा जो है बेईमानी करती है,ये वोटर लिस्ट में बेईमानी करती है,ये मशीन में भी गड़बड़ी करती है, वोट इधर-उधर का नहीं कर सकती है,लेकिन भाजपा का वोट बढ़ा सकती है। क्योंकि कोई भी मशीन में जिसमें चिप पड़ी हो, वो मशीन चलाने वाले का आदेश नहीं मानेगी, वो मानेगी उसके अंदर जो सॉफ्टवेयर डला हुआ है और सॉफ्टवेयर डला हुआ है उसकी जानकारी केवल इलेक्शन कमीशन को है और किसी को नहीं है देश में।जो अपने आप में हमारा शक जो है ईवीएम के प्रति साबित करता है।हमारे पोलिंग बूथ फलां-फलां में फलां विधासनभा में रजिस्टर का संख्या है और मशीन संख्या ये बता रही है,इस बार हम रीपोलिंग कराएंगे, इसके लिए तत्काल हम लोग रीपोलिंग कराने का आदेश करा देंगे, इसका ख्याल रखो।और वोटर लिस्ट और मशीन की ये हेराफेरी अगर आपने रोक ली तो कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

