Rahul Gandhi visit Srinagar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बुधवार को जम्मू कश्मीर पहुंचने पर श्रीनगर में भव्य स्वागत किया गया।गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए श्रीनगर के दो दिन के दौरे पर हैं।जैसे ही गांधी का काफिला श्रीनगर में दाखिल हुआ, उनके समर्थक पार्टी के झंडे लेकर उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हो गए।श्रीनगर में डेरा डाले हुए एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि दोनों गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।
Read also-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 19वें CII इंडिया-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव में उद्घाटन भाषण दिया
श्रीनगर में अपनी बातचीत के बाद, वे क्षेत्र के 10 जिलों के कैडरों के साथ अपनी बातचीत जारी रखने के लिए दोपहर में जम्मू के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।90 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन फेज के चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे।
Read also-पोलैंड में बढ़ी इंडियन रेस्टोरेंट की मांग, भारत के जायके का स्वाद ले रहे पोलिश लोग
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter