बलौदाबाजार सतनामी हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, विरोध में सड़कों पर उतरे समर्थक

Chhattisgarh, Cong MLA Devendra Yadav arrested, Devendra Yadav congress MLA, बलौदाबाजार, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

Congress MLA Arrested: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने शनिवार को बलौदाबाजार शहर में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Arrested) को हिरासत में ले लिया।जब विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों को पुलिस की कार्रवाई का पता चला तो वो भिलाई नगर इलाके में उनके आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

Read also- विधानसभा चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया ने की अपनी विधानसभा सीट पटपड़गंज में ‘पदयात्रा’

बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बलौदाबाजार लाया जा रहा है.पुलिस ने बलौदाबाजार आगजनी मामले में बयान दर्ज करने के लिए विधायक यादव को कम से कम तीन बार बुलाया था, लेकिन वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हिए, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।

Read also- Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट!

बलौदाबाजार के पुलिसकर्मियों की टीम दुर्ग की पुलिस टीम के साथ सुबह में करीब सात बजे यादव के घर पहुंची। इस बात की खबर फैलते ही देवेंद्र यादव के समर्थकों ने उन्हें पुलिस से बचाने की कोशिश की और नारेबाजी की।लोगों के भारी विरोध का बावजूद पुलिस आखिरकार शाम करीब पांच बजे देवेंद्र यादव को अपने साथ ले जाने में कामयाब रही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *