कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने जलभराव को लेकर हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन पर उठाए सवाल

Heavy Rain in haryana, कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने जलभराव को.......

रोहतक(देवेंदर शर्मा)। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने बारिश से एक बार फिर से रोहतक शहर में हुए जलभराव को लेकर हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार स्थाई समाधान की बजाय केवल टेम्पररी समाधान की ओर काम कर रही है। इसे लेकर वह विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे। यही नहीं उन्होंने तो रोहतक में भाजपा के पूर्व विधायक व मंत्री मनीष ग्रोवर को लेकर भी सवाल खड़ा कर दिया और बोले कि मनीष ग्रोवर यह बताएं कि शहर में विकास के लिए लगाए गए 112 करोड़ कहां गए। विधायक भारत भूषण बतरा आज रोहतक में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

30 जून के बाद एक बार फिर से 2 दिन की बरसात से शहर में जगह-जगह जलभराव हुआ है। जिसे लेकर के रोहतक से कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भूषण बतरा ने मौजूदा सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। भारत भूषण बतरा का कहना है कि पानी निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से यह दिक्कत बार-बार आ रही है। सरकार की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है और अधिकारी किसी की नहीं सुनते। यही नहीं जेएलएन कैनाल में तो गाय व मृत सूअर हर रोज आ रहे हैं और उसी पानी को शहर वासियों के पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है। स्वच्छ पानी पीने का सबको अधिकार है। इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए और वह विधानसभा में इस मुद्दे को भी उठाएंगे।

Read also: अंकिता मर्डर केस में परिवार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की मांग की

वहीं भारत भूषण बतरा ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी सवाल खड़े कर दिए। उनका कहना है कि दूसरों पर सवाल उठाने वाले पहले यह बताएं कि शहर में विकास के लिए जो 112 करोड़ रुपए लगाए गए थे वह कहां गए। शहर की सड़कों के हालात खराब है। वहीं भारत भूषण बतरा ने ओम प्रकाश चौटाला पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एक विधायक वाली पार्टी अब तीसरा मोर्चा गठन करने की बात कर रही है। इनकी जमीन खिसक चुकी है और ओमप्रकाश चौटाला को तो अब सन्यास ले लेना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Heavy Rain in haryana,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *