बीजेपी द्वारा रविवार को “पंच परमेश्वर” सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे बड़े स्तर पर बीजेपी के तमाम नेता समेत भारी तादात मे कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन इसी बिच बीजेपी द्वारा “पंच परमेश्वर” सम्मेलन को लेकर दिल्ली कांग्रेस द्वारा कई सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा गया।
बीजेपी द्वारा दिल्ली के रामलीला ग्राऊंड मे रविवार को “पंच परमेश्वर” सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे बड़े स्तर पर बीजेपी के तमाम नेता समेत भारी तादात मे कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे बूथ स्तर पर कैसे पार्टी को मजबूत किया जाए जैसे तमाम बात को चर्चाए की गई। लेकिन दूसरी और बीजेपी के “पंच परमेश्वर” सम्मेलन को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी नें बीजेपी पर कई सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा। इस कड़ी मे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी नें कहा की आप पंच परमेश्वर का सम्मेलन कर रहे हैं लेकिन मेरे जरिए 5 सवाल जो पूछे गए हैं उनका जवाब दीजिए.अनिल चौधरी नें कहा की क्यों MCD को 17 सालों में भाजपा ने Most Corrupt Department तथा Maleria, Chikanguniya, Dengu जैसे उपनाम दिलवाने का काम किया? साथ ही केजरीवाल के साथ मिलकर चुपचाप निगम द्वारा अवैध शराब ठेके खुलवाने वाले भाजपा नेताओं पर कारवाई कब होगी?
Read also:दिल्ली में PUC बनी मज़बूरी, नहीं हुई साथ तब हो सकती है दिक्कत
वही दूसरी और अनिल चौधरी नें कहा की दिल्ली नगर निगम परिसीमन का ड्राफ्ट जिसे भाजपा की केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर तैयार किया है।उसमें दलितों-अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया? वही दिल्ली नगर निगम के सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणापत्र के संकल्प को क्यों नहीं निभाया गया? निगम के विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, यांत्रिकी आदि में भी अस्थाई रूप से काम करने वाले कर्मचारियों के नियमितीकरण क्यों नहीं हुआ? और MCD को केजरीवाल सरकार द्वारा फंड नहीं दिए जाने पर भाजपा ने केंद्र सरकार से फंड दिलाने का वादा किया; फंड की कमी को बहाना बना निगम एकीकरण किया। वही अनिल चौधरी नें कहा की केंद्र कर्ज में डूबी नगर निगम को 13 हजार करोड़ का ‘बेलआउट पैकेज’ कब देगी? बहरहाल बीजेपी द्वारा “पंच परमेश्वर” सम्मेलन को लेकर दिल्ली कांग्रेस द्वारा कई सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा गया और कांग्रेस द्वारा कहा गया की हमारे सवालो का बीजेपी से जवाव दे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
