New Rules from April 2024- 1अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव,सीधा जनता की जेब पर होगा असर

New rules April 2024, Rules Change from April 1 2024, New Rules from April 2024, Rule Change From 1 April 2024, FASTag KYC Update, SBI Debit cards, New Pension Rules, Nps New Rules,

New Rules from April 2024- अप्रैल महीने साथ- साथ नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो गया है.अप्रैल की नई सुबह अपने साथ सिर्फ एक सिर्फ तारीख ही नही बल्कि कई बड़े बदलाव भी लेकर आई है.ये बड़े बदलाव आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेगे.जिसमें पैसों से जुड़े नियम से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े कंडीशन और टैक्स नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. आइये जानते है इन बदलाव के बारे में जो 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं.

अगर आप वित्त वर्ष 2024-25 में नई टैक्स रिजीम में मूव करते हैं, तब आपको अब यहां भी 50,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, जो पहले सिर्फ ओल्ड टैक्स रिजीम में ही मुमकिन था. ये नियम हालांकि 1 अप्रैल 2023 से ही लागू हो चुका है, लेकिन आपके पास 1 अप्रैल 2024 को इसे बदलने का मौका है. ऐसा करने से आपकी 7.5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी।

Read also- Delhi Fire News- प्रहलादपुर इलाके की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

NPS खाते में लॉग इन करने के लिए करना होगा टू फैक्टर वेरिफिकेशन- पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने लॉग इन सिस्टम में बदलाव किया है. अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए एनपीएस खाताधारकों को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ ही अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. PFRDA एनपीएस में आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन को शुरू करने जा रहा है. यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा.

Read also- LPG Cylinder Price -अप्रैल के पहले दिन आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

यस बैंक क्रेडिट कार्ड-यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए वित्त वर्ष में तोहफा देने का फैसला किया है. अब चालू वित्त वर्ष के एक तिमाही में कम से कम 10,000 रुपए खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा. नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम-  रिवार्ड प्वाइंट एक 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे. इसके तहत एसबीआई के AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड में इस फैसिलिटी को बंद किया जा रहा है.

Read also- CM केजरीवाल के समर्थन में विपक्षी गुट ‘INDIA’ की महारैली पर हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल ने कसा तंज

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड- ICICI बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल 2024 से एक तिमाही में 35,000 रुपए से अधिक खर्च करने पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा.

OLA मनी वॉलेट- OLA मनी अपने वॉलेट नियमों में 1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचना की है छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सर्विस की सीमा को बढ़ाकर 10,000 करने जा रहा है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *