(प्रदीप कुमार): रायपुर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन से पहले कांग्रेस ने देर रात हरियाणा के 41 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ रायपुर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन से पहले कांग्रेस हरियाणा के 41 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 26 निर्वाचित और 15 मनोनीत सदस्यों के नाम शामिल हैं।
इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक नेताओ का दबदबा साफ दिख रहा है। हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा के नेताओं में संतुलन साधने के लिए अन्य गुट के समर्थक नेताओं को भी लिस्ट में तवज्जो दी है। इनमें राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा के अलावा किरण चौधरी के समर्थकों को भी लिस्ट में तरजीह दी गयी है। इन नेताओं की यह लिस्ट इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि इन्हीं नेताओं को रायपुर में होने वाले अधिवेशन में जाने का मौका मिलेगा।
हरियाणा कांग्रेस की इस लिस्ट में 26 निर्वाचित सदस्यों में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन, श्रुति चौधरी, सुरेश गुप्ता, किरण चौधरी, आफताब अहमद, राव दान सिंह, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र राठौड़, चेतन चौहान, प्रदीप नरवाल, आशीष दुआ, विनीत पुनिया, जयवीर वाल्मीकि, शमशेर गोगी, चंद्र मोहन, द्वियांशु बुद्धिराजा, विशाल चौधरी, कुलदीप वत्स के नाम शामिल हैं।
Read also: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के पहले ईडी की छापेमारी को लेकर राजनीतिक बढ़ा घमासान
इसके अलावा पार्टी आलाकमान की लिस्ट में 15 मनोनीत सदस्यों में वीरेंद्र वशिष्ठ, डा. अजय चौधरी, वीरेंद्र राय, चंद्रवाला, चक्रवर्ती शर्मा, राजेश संदलाना, कमला मान, सुधा भारद्वाज, विनीत कंबोज, संदीप सिंह, संजय गाबा, प्रज्ञा शर्मा, पूनम चौहान, सुनीता शेरवाल, यरधन यादव,और मनोज बांगड़ी के नाम शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
