(प्रदीप कुमार):तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है।कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश की जनता से छह प्रमुख वादे किए हैं। इसमे महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और आरटीसी बसों में मुफ्त बस यात्रा मिलेगी।रायथु भरोसा योजना के तहत किसानों और पट्टा धारकों को 15,000 रुपये जबकि खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।धान पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।वही इंदिरा अम्मा इंदलू योजना के तहत मकान बनाने के लिए मुफ्त जमीन और 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।इसके अलावा युवा विकासम योजना के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और तेलंगाना के हर जिले में इंटरनेशनल स्कूल खोले जाएंगे जबकि चेयुथा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी और राज्य आरोग्यश्री के तहत उन्हें 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घोटाला किया है लेकिन केसीआर सरकार के इन घोटालों पर पीएम मोदी खामोश रहते हैं।पीएम मोदी और केसीआर कितनी भी कोशिश कर लें, वे सत्ता में आ नहीं पाएंगे। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है,क्योंकि जनता इनके घोटालों को समझ चुकी है, इनके रिटायरमेंट का दिन आ गया है।खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है।
Read also-प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बीजेपी के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान डीपफेक मामलों पर चिंता जताई हैं
सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा किया था और उसे पूरा कर दिखाया।वहीं, एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना, कांग्रेस के ‘तूफान’ का गवाह बनने जा रहा है।हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और इसके बाद हम दिल्ली में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे।119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

