तेलंगाना में कांग्रेस का तूफान आने वाला है, बुरी तरह हारेगी सत्तारूढ़ बीआरएस :राहुल गांधी

( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय फुली चुनावी मोड में हैं। लगातार वह एक के बाद एक अलग-अलग चुनावी राज्यों में बीजेपी पर बरसते दिख रहे हैं। तेलंगाना में रैली करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में तूफान आने वाला है और सत्तारूढ़ बीआरएस बुरी तरह से हारने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरे तेलंगाना में देखा जा सकता है।

राहुल गांधी ने आज तेलंगाना के पिनापाका, नरसंपत में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने वारंगल पूर्व में आयोजित एक पदयात्रा में भी हिस्सा लिया। जनसभाओं और पदयात्रा में आयोजकों की उम्मीद से भी ज्यादा भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।

कांग्रेस के समर्थन में नारों के बीच राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर पूछते हैं कि कांग्रेस ने 60 सालों में क्या किया है? मुख्यमंत्री केसीआर ने जिस स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने ही बनाया था। जिन सड़कों पर मुख्यमंत्री यात्रा करते हैं, कांग्रेस ने ही उन सड़कों को बनाया। कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य के वादे को पूरा किया और हैदराबाद को दुनिया की आईटी राजधानी बनाया।

भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री केसीआर को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना राज्य बनाया था। कांग्रेस ने तेलंगाना एक परिवार के लिए नहीं बनाया था, लेकिन आज एक परिवार तेलंगाना का पूरा धन लेकर बैठा है। तेलंगाना में केसीआर ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है, लेकिन कांग्रेस तेलंगाना में पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहती है। पैसे बनाने वाले सभी विभाग केसीआर परिवार के हाथों में हैं। कालेश्वरम प्रोजेक्ट से मुख्यमंत्री केसीआर ने एक लाख करोड़ रुपया लूटा।

राहुल गांधी ने कहा कि धरणी पोर्टल में दो लाख किसानों की जमीन छीन ली। दलित बंधु स्कीम में बीआरएस के विधायक तीन लाख रुपए का कमीशन लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर कांग्रेस की सरकार स्थानीय निकायों के चुनावों में रिजर्वेशन को 42 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। केसीआर सरकार ने जितना पैसा जनता से चोरी किया है, उतना पैसा कांग्रेस की सरकार बनने पर अगले पांच साल में जनता के खातों में डाला जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा मिलेगी। किसानों को हर साल 15 हजार रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12 हजार रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा। गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। चेयुथा स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रु पेंशन दी जाएगी। युवा विकासम में छात्रों को पढ़ाई के लिए पांच लाख की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम एक हैं। बीआरएस ने लोकसभा में मोदी सरकार का समर्थन किया था। जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है, वहां एआईएमआईएम भाजपा की मदद करने के लिए अपने उम्मीदवार उतारती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *