हरियाणा में सियासी हलचल तेज, 11 साल बाद पार्टी ने 32 जिला अध्यक्षों की सूची की जारी

Congress:

Congress: हरियाणा कांग्रेस ने मंगलवार देर रात 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की, जो पिछले 11 सालों में संगठन के पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस सूची में हुड्डा  कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला अन्य नेताओं के समर्थकों को भी जगह दी गई है। जिला अध्यक्षों की लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले के मुताबिक सभी वर्गों को समायोजित किया गया है।Congress: 

Read also-ECI: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर लटकाए “वोट चोर आयोग” के बैनर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला अध्यक्षों की इस नियुक्ति को पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।हुड्डा ने कहा है कि “11 साल बाद हरियाणा में जिला अध्यक्ष बने हैं, यह पार्टी को मजबूत करेंगे। सब मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे, मेरी शुभकामनाएं हैं। अब जल्द जिले की कमेटी बनेगी। कोई भी संगठन हो, जब तक नीचे संगठन नहीं होता, मजबूती पूरी नहीं मिल सकती। इस फैसले से पूरी मजबूती मिलेगी।”Congress: 

Read also- आंध्र प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट

वहीं,हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने भी इस फैसले का स्वागत किया और इसे संगठन को नई ऊर्जा देने वाला कदम बताया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने वोटर लिस्ट विवाद को लेकर भी बयान दिया और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पहले भी मजबूत थी ।हरियाणा में देखा होगा कि पार्लियामेंट के चुनाव में भी कांग्रेस की परसेंटेज बीजेपी से अधिक थी और विधानसभा में पॉइंट सिक्स पर्सेंट का डिफरेंस रहा और उसके कई कारण रहे जैसे बताया है और यह जो वोटर लिस्ट में जो गड़बड़ी है और जब यह प्रूफ है राहुल जी ने बताया है,सभी जगह में काम से कम 10000 से ज्यादा वोट जो है जो डबल है हरियाणा में भी मैनेपुलेशन हुआ है। Congress: 

उदयभान ने कहा कि कई-कई डबल डबल वोट है और सारे हरियाणा में भी हम इसको चेक करेंगे देखेंगे कहां-कहां पर है वोटो की गड़बड़ी हुई है और दूसरा जो वोटर लिस्टों की जो गड़बड़ी है।यह पूरी तरह से जो इलेक्शन कमीशन को एक हथियार बना करके बीजेपी ने अपने एक डिपार्टमेंट की तरह उसे यूज़ किया है बहरहाल हरियाणा कांग्रेस में यह नई नियुक्तियां संगठन को मजबूत करने की दिशा में कितनी कारगर होंगी, यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन फिलहाल, यह कदम पार्टी के भीतर एकजुटता और नई ऊर्जा लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। Congress: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *