राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग और वोट रद्द किये जाने के मामले में कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट सौंप दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला ने पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में मतदान के समय हुई क्रॉस वोटिंग और वोट रद्द होने की जानकारी भी है।
Read Also सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने किया योग, कहा योगसन करने से कई बीमरियां दूर रहती हैं
गौरतलब है कि हाल में ही राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस की ओर से हरियाणा में अजय माकन को उम्मीदवार बनाया गया था। पार्टी ने एहतियाहत बरतते हुए अपने सभी विधायकों को रायपुर शिफ्ट कर दिया था और मतदान के दिन ही सभी को चंडीगढ़ लाया गया था लेकिन वोटिंग के दौरान कांग्रेस के एक विधायक की ओर से क्रॉस वोटिंग कर दी गई थी और एक विधायक का वोट रद्द हो गया था जिसके कारण 31 विधायकों के समर्थन की बात कर रही कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा था। अजय माकन की हार के साथ ही भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत हासिल हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाया था और पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई करते हुए कई जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई खुलकर सामने आए थे और कहा था कि वो अपने कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद किसी दूसरी पार्टी में जाने सहित कोई और कदम उठाएंगे।