केरल में कांग्रेस की शानदार जीत, UDF उम्मीदवार पलक्कड़ सीट से 18,000 मतो से जीते

Kerala by Poll:

Kerala by Poll: केरल की पलक्कड़ सीट पर हो रहे विधानसभा उप-चुनाव में यूडीएफ उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे कांग्रेस के राहुल ममकूटथिल ने 58,389 वोट पाकर जीत हासिल की है।उन्होंने 18840 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है। शुरुआती राउंड में बढ़त के बाद बीजेपी उम्मीदवार को 39,549 वोट मिले।तीसरे नंबर पर रहे एलडीएफ उम्मीदवार डॉ. पी. सरीन को 37,293 वोट मिले।

Read also- Sports: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की बढ़त बरकरार, कप्तान बुमराह ने झटके 5 विकेट

चुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों में, मुख्य दावेदार कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ से राहुल ममकूटथिल, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से सी. कृष्णकुमार और सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ से पी.सरीन थे।

Read also- Election: NDA महाराष्ट्र और झारखंड में जीत रहा है चुनाव, BJP प्रवक्ता आर.पी. सिंह का दावा

संदीप वारियर, नेता, कांग्रेस: पलक्कड़ में यूडीएफ की जीत का कारण उनकी पसंद का उम्मीदवार है। राहुल ममकूटथिल पिनाराई विजयन सरकार के खिलाफ लोगों की आवाज का युवा चेहरा हैं। और बीजेपी की हार का कारण उनकी पसंद का उम्मीदवार है। सी. कृष्णकुमार समझौतावादी राजनीति का चेहरा हैं। ये सीपीएम-बीजेपी बैकरूम गठबंधन की हार है। सीपीआई(एम) इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम कर रही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *