देश में कोरोना के सक्रिय मामले ढाई लाख के करीब

नई दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अब तक 1.02 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 98.78 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि सक्रिय मामले घटकर ढाई लाख के करीब पहुंच गए हैं।

अलग-अलग राज्यों से मिली रिपोर्टाें के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,877 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 84 हजार से अधिक हो गई है।

इसी दौरान 18,982 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98,78,744 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.05 प्रतिशत हो गई।

सक्रिय मामले 4,071 और घटकर 2,53,585 पर आ गए और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गई। इसी अवधि में 176 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,950 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

Also Read Covishield-Covaxin को मिली मंजूरी, DCGI ने लगाई मुहर

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 191 की और गिरावट होने से इनकी संख्या घट कर 65,202 रह गयी है।

वहीं मृतकों की संख्या 3073 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6,92,480 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलाें में 164 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 52,902 रह गए। अब तक 18,28,546 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,521 हो गया है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,271 रह गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,090 हो गया है तथा अब तक करीब 8,96,116 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 574 नए मामले सामने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,369 हो गई है जबकि इस दौरान 13 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,536 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना के फिलजाल 5511 सक्रिय मामले है।आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3,262 रह गए। राज्य में अब तक कोरोना से 7,108 लोगों की मौत हुई है और 8,71,916 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,501 रह गई है तथा अभी तक 12,122 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,97,391 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,985 रह गये हैं और 9,712 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,30,366 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,97,63,768 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,42,634 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *